scn news indiaभोपाल

इन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट

Scn news india

मौसम विभाग  प्रदेश के अनूपपुर , बैतूल हरदा और देवास  जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। तो वहीं जिलों में ऑरेंज अलर्ट  जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 22 से 24 सितंबर तक फिर बारिश का दौर चलेगा।  22 सितंबर से बंगाल की खाड़ी में साइकोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हो गया है। जो आने वाले दो ​से तीन दिनों तक जोरदार बारिश कराएगा। इसमें सागर सहित अनूपपुर , बैतूल हरदा और देवास  जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। तो वहीं भोपाल सहित 43 जिलों में हल्की बारिश होगी।