scn news indiaमंडला

जिला परिवहन विभाग ने ओवर लोड डम्पर पकडे -किया जुर्माना

Scn news india

अमित चौरसिया की रिपोर्ट

जिला परिवहन विभाग ने बम्हनी थाना क्षेत्र के भवरताल के पास से तीन डोलोमाइट से ओवर लोड डम्पर को पकड़ा है…..जिसमे पुलिस ने एक डम्पर पर 18 हजार का जुर्माना किया है….वही दो को पुलिस अभिरक्षा में खड़ा किया है दरअसल जिला परिवहन विभाग को ओवर लोड गाड़ी की बार बार शिकायत मिल रही थी
अपर परिवाहन अधिकारी के आदेशानुसार डोलोमाइट एवं रेत के ओवर लोड डम्फर का परिवाहन किये जाने की शिकायत मिल रही थी जिस पर आज कार्यवाही की गई है ।

बम्हनी बंजर, नगर में विभाग के तमाम प्रयासों के बाद भी डोलोमाइट के ओवरलोड वाहनों का संचालन बेधड़क हो रहा है। डोलोमाइट के कारोबार में लिप्त लोगों के द्वारा बड़ी मात्रा में डोलोमाइट का परिवहन बम्हनी बंजर नगर के पास स्थित गाव क्षेत्र में डोलोमाइट ककैया, भाटिया टोला ,मुगदरा, भड़िया, भंवरताल की खदानों से बड़ी मात्रा में निकाला जा रहा है लेकिन इनके वाहनों की जांच न तो परिवहन विभाग व खनिज संपदा के दोहन को रोकने के लिए बनाए विभाग का इस ओर ध्यान नही है डोलोमाइट के परिवहन की किसी भी प्रकार की जांच नहीं होने से बड़ी संख्या में वाहन ओवरलोड़ निकलते है*

पूर्व में बम्हनी बंजर नगर में बस स्टैंड के पास डोलोमाइट से भरा ओवरलोड वाहन से बड़ी घटना होते होते बची थी और उस घटना में स्कूल की कुछ छात्राएं को चोट भी आई थी व लगभग 10 साइकिल हाईवा वाहन के नीचे आ कर क्षतिग्रस्त हो गई थी

पूर्व की घटना के बाद भी ओवरलोड डंपर हाइवा के संचालन में रोक नही लग पा रही है ओवरलोड वाहन यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। वाहनों में जितनी क्षमता है कहीं उसे ज्यादा माल भरकर बम्हनी बंजर क्षेत्र में डोलोमाइट का परिवहन किया जा रहा है, लेकिन जिम्मेदार विभाग द्वारा इन वाहनों पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही थी लेकिन कल रात में 3 गाड़ियों पर कार्यवाही की गई।

जे,पी,उईके निरीक्षक परिवाहन बिभाग मण्डला