धान उपार्जन के लिए पंजीयन 5 अक्टूबर तक
ब्यूरो रिपोर्ट
जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2023 24 में समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने के लिये पंजीयन के लिए किसानों द्वारा स्वयं के मोबाईल अथवा कम्प्यूटर, ग्राम पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र, सहकारी समिति पर निःशुल्क पंजीयन तथा एमपीऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्रों पर निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित सायबर कैफे पर 50 रुपये का शुल्क जमा करवाकर 5 अक्टूबर 2023 तक प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक धान का पंजीयन करवा सकते हैं।
जिला आपूर्ति नियंत्रक सुश्री मीना मालाकार ने बताया कि सिकमी, बटाईदार एवं वनपट्टावारी किसानों के पंजीयन सहकारी समिति सहकारी विपणन सहकारी संस्था के केन्द्रों पर किये जायेंगे। किसान का पंजीयन केवल उसी स्थिति में हो सकेगा। जबकि भू-अभिलेख में दर्ज खाते एवं खसरे में दर्ज नाम का मिलान आधार कार्ड में दर्ज नाम से होगा। पंजीयन के लिये आधार नम्बर का वेरिफिकेशन उससे लिंक मोबाईल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी से या बायोमेट्रिक डिवाइस से किया जायेगा। किसान के परिवार में जिन सदस्यों के नाम भूमि होगी वे सभी अपना पृथक – पृथक पंजीयन करायेंगे। किसान की भूमि यदि अन्य जिले में है तो उस जिले में पंजीयन कराया जायेगा। जिले में अलग-अलग स्थानों पर भूमि होने पर एक ही केन्द्र पर सभी भूमियों का पंजीयन होगा।
जिला आपूर्ति नियंत्रक सुश्री मीना मालाकार ने बताया कि ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र एमपी किसान एप पर एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र, निजी वयक्तियों द्वारा संचालित सायबर कैफे पर किया जाएगा। उन्होंने कृषकों से अपील है कि 5 अक्टूबर 2023 तक अनिवार्य रूप से पंजीयन कराये। निर्धारित समयावधि के पश्चात पंजीयन किया जाना संभव नहीं होगा।