scn news indiaबैतूल

नगरपालिका बैतूल का ठेकेदार हजम कर गया कर्मचारियों के ईपीएफ की राशि

Scn news india

 

बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट

  • नगरपालिका बैतूल का ठेकेदार हजम कर गया कर्मचारियों के ईपीएफ की राशि
  • नहीं बढ़ाई चार साल में भी पगार,आवाज उठाने पर देता है काम से निकाल देने की धमकी,
  • कर्मचारियों ने की कलेक्टर से शिकायत

मध्यप्रदेश के बैतूल में जिला मुख्यालय पर ताजा मामला सामने आया है जहाँ नगरपालिका ने ओम साई विजन को नगरपालिका की सफाई गाड़ियों का और सफाई का ठेका दिया था जो की एग्रीमेंट में साफ तौर पर लिखा गया था की सभी कर्मचारियों की पेमेंट को प्रतिवर्ष बढ़ाया जाएगा साथ ही ग्लब्स ,मास्क, जूते बरसाती सभी सुरक्षा सामग्री ठेकेदार द्वारा कर्मचारियों को उपलब्ध करवाई जाएगी।

अब प्रश्न यह उठ रहा है कि जब कर्मचारियों को लेकर ये सब बातें एग्रीमेंट में साफ साफ दर्शाई गई है तो धरातल पर इसका पालन क्यों नही किया जा रहा है और इसकी सारी जवाबदारी स्वच्छ्ता निरीक्षक की है तो फिर वह इस मामले से क्यों बाख रहे है और स्वच्छ्ता निरीक्षक जब इस पूरे मामले से अनजान नही है तो ठेकेदार पर इस बात का दबाव क्यों नही बनाया जा रहा है कि ईपीएफ की राशि नगरपालिका किसे दे रही है और क्यों विश्वस्त सूत्रों से यह जानकारी भी मिली है मि नगरपालिका हर साल साढ़े बाइस लाख रुपये कर्मचारियों के ईपीएफ के लिए ठेकदार को देती है तो वह पैसा कहां जा रहा है और क्या ठेका खत्म होने के बाद इस राशि को नगरपालिका वर्तमान ठेकदार से रिकवरी करेगी या नही या पूरे मामले में अधिकारीयों की भी सांठगांठ है इन सब सवालों का जवाब तो अब मुख्य नगरपालिका अधिकारी ही दे सकते है।

भानुप्रताप जैसवाल( कर्मचारी)

जय यादव ( कर्मचारी)

दीपेश मालवीय( हेल्पर)