scn news indiaमंडला

हाथी केम्प कान्हा नेशनल पार्क

Scn news india

अमित चौरसिया की  रिपोर्ट 

मण्डला – नेशनल पार्क कान्हा मैं साल भर जंगलों की रखवाली और पर्यटकों कि सेवा खुशामद करने वाले हाथी इन दिनों खुद अपनी सेवा खुशामद करा रहे हैं ! चूंकि जुलाई से नवंबर तक पार्क पर्यटकों के लिये बन्द रहता है ।

कान्हा नेशनल पार्क मैं सूपखार, कान्हा, किसली, और मुक्की रेंज के 16 हाथी सामूहिक रूप से पिकनिक मना रहे हैं ! पिकनिक भी एक या दो दिनों का नहीं बल्कि 7 दिनों का है ! पार्क प्रबंधन के मुताबिक़ इसे हाथी केम्प का नाम दिया गया है जबकि पार्क के इन 16 हाथियों मैं नर मादा और बच्चे शामिल हैं ! जंहा सालभर कि भागदौड और पार्क के अन्य कामों मैं व्यस्त रहने वाले हाथियों को साल के इन्ही दिनों मैं फुर्सत मिलती है जिसका लाभ उठाकर पार्क प्रबंधन इन हाथियों कि सेवा खुशामद करता है वंही ऐसे केम्प हाथियों की वंश वृद्धि मैं सहायक होते हैं !

इस दौरान हाथियों कि शारीरिक साफ सफाई, मालिश, जैसी खुशामद के साथ विशेष स्वास्थ्य परिक्छन और उपचार किया जाता है ! हाथियों को इनका पसंदीदा आहार आम, अनानास, केला, मक्का, नारियल, गुड आदि खिलाया जाता है ! इस दौरान जंहा नेशनल पार्क के समस्त हाथी सामूहिक रूप से एक जगह निवास करते हैं वंही इनकी सेवा खुशामद मैं महावत, चारा कटर, और प्रबंधन के अधिकारी कर्मचारी मोजूद रहते है !

एस के, सिंह कान्हा नेशनल पार्क डायरेक्टर