scn news india

जनपद पंचायत कर्मचारियों को निर्वाचन पत्र न लेना पड़ा मंहगा कार्यालय सील

Scn news india

मोनू उपाध्याय

  • जनपद पंचायत कर्मचारियों को निर्वाचन पत्र न लेना पड़ा मंहगा कार्यालय शील्ड
  • एस.डी.एम लहार नवनीत शर्मा ने किया कार्यालय शील्ड

जनपद पंचायत कार्यालय कर्मचारियों को चुनाव निर्वाचन का पत्र भेजा गया जो उन्होने लेने से मना करना आज जनपद कर्मचारियों को महंगा पड़ा ।
जानकारी के लिए आपको बता दे कि आगामी चुनाव हेतु निर्वाचन कार्यालय द्वारा एक पत्र जनपद पंचायत कार्यालय लहार की ओर भेजा गया जिसे जनपद कार्यालय लहार द्वारा लेने से मना कर दिया। अवहेलना पर नाराजगी जताते हुए  एसडीएम लहार नवनीत शर्मा ने अपने दल के साथ स्वयं जाकर जनपद पंचायत कार्यालय को सील कर आगामी कारवाही हेतु कलेक्टर भिंड के लिए प्रेषित किया  ।