ओबीसी मोर्चा की हुई महासभा-एससी एसटी ओबीसी विधानसभा चुनाव मै राजनेतिक पार्टियों के बिगाड़ेगा समीकरण
सुनील यादव की रिपोर्ट
- बहोरीबंद विधानसभा में राजा शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह’ का बलिदान दिवस पर एसटीएससी ओबीसी मोर्चा की हुई सभा ….
- एससी एस टी ओबीसी विधानसभा चुनाव मै राजनेतिक पार्टियों के बिगाड़ेगा समीकरण …..
- देश के कोने-कोने से जुगिया मैदान में लोग।
कटनी – अमर शहीद राजा शंकर शाह पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर कटनी जिले के बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र जुगिया मैदान में ओबीसी महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह लोधी के नेतृत्व में बृहद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह सभा म प्र विधानसभा चुनाव को लेकर अहम मानी जा रही हे अगर सरकार Sc, st, obc को नही साधती हे तो हो सकता है नुकसान
मध्य प्रदेश के बहोरीबंद में ओबीसी एसटी एससी मोर्चा के कार्यक्रम पर सभी जिलों से लोग भारी संख्या में एसटीएससी ओबीसी के कार्यक्रम पर सम्मिलित होकर विधानसभा चुनाव में अपने प्रतिशत और मांगों को लेकर बात किए।
ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह लोधी ने बड़े आरोप लगाते हुए कहा कि ओबीसी एसटी एससी वर्ग को मध्य प्रदेश में एक वर्ग के तहत सीट मिलनी चाहिए अगर ऐसा नहीं होता तो यह समाज इस चुनाव पर प्रभाव डालेगा जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ सकता है।
उन्होंने यह भी कह दिया की बड़वारा विधानसभा सीट सहित कटनी जिले के तीन सीट की बात करें तो ओबीसी को यहां से कोई भी टिकट नहीं दी जाती हैं बहोरीबंद विधानसभा सीट से ओबीसी को टिकट मिलने की बात कहते हुए कहे कि यहां के लोगों के साथ छलावा हुआ है और उसके लिए हम तत्पर खड़े हैं। मध्य प्रदेश में जिन रेशों में एसटी एससी ओबीसी को बाटा है इस रेशों पर विधानसभा टिकट का वितरण किया जाए।