scn news indiaइटारसी

स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत इटारसी रेलवे स्टेशन परिसर में किया स्वच्छता अभियान

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत इटारसी रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे स्टेशन के स्टाफ एवं समर्पण ग्रुप द्वारा स्वच्छता अभियान किया गया। इस अवसर पर स्टेशन मास्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि हमें अपने आसपास स्वच्छता रखनी चाहिए आज हम लोग स्वच्छता का पखवाड़ा मना रहे हैं और यात्रियों को भी यह समझाइए दे रहे हैं कि भी इधर-उधर कचरा ना फेक डस्टबिन का प्रयोग करें।

इस अवसर पर जेडआरयूसीसी के सदस्य राजा तिवारी विशेष रूप से उपस्थित थे उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन होने से आम नागरिकों में स्वच्छता के लिए एक अच्छा संदेश जाता है हमारे शहर में समर्पण ग्रुप जैसी संस्थाएं हैं जो स्वच्छता में निरंतर अपना सहयोग प्रदान कर रही हैं मैं समर्पण ग्रुप के सभी सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। समर्पण ग्रुप के संस्थापक आशीष भदौरिया मासाब ने कहा कि समर्पण ग्रुप के सभी सदस्य सेवा भाव से कार्य करते हैं मैं ग्रुप के सभी सदस्यों का आभारी हूं और हमारे ग्रुप का मुख्य उद्देश्य एक पल सेवा की ओर है जिसके लिए हम निरंतर प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर पर रेलवे स्टाफ से बीएल मीणा, विनोद वर्मा, राजीव गौहर दीपा मेहरा, एच एन मेहरा, पी चौधरी, ओ एस चौहान, एम ए खान एवं समर्पण ग्रुप से राजेश चौधरी, गिरधारी चौरे, अंकित राठौर, रोहित सनस, मनोज बाउसकर, मोहनदास करारे, मुकेश पाल, चंदन पाराशर, गुड्डू सराठे, सत्य प्रकाश मालवीय आदि उपस्थित थे।