scn news indiaमंडला

लाडली बहनाओ ने मिडिया के सामने रो रो कर अपनी ब्यथा सुनाई-अब करेंगे चुनाव का बहिस्कार

Scn news india

अमित चौरसिया की रिपोर्ट

एक ओर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान लालडली बहनो की बात करते थकते नहीं वहीं दूसरी तरफ उनके आँसू पोछने बाला कोई नहीं, ऐसा ही एक मामला मंडला जिले के करंजिया ग्राम पंचयात के अंतर्गत बिरसा ग्राम का है जहाँ हैलोन परियोजना का बांध बनाया जा रहा है जहाँ पर ग्राम बिरसा की लाडली बहनाओ ने मिडिया के सामने रो रो कर अपनी ब्यथा सुनाई,

 

 

वहीं ग्रामीणों ने भी बताया की हम विरसा के लोग दसको से इस दंस को झेल रहे है लेकिन नेताओं के अस्वसन के सिवा कुछ नहीं मिल रहा अब तो करो या मरो की स्तिथि बन गई है इसलिये चुनाव का बहिस्कार करते हुए अंशिक जल सत्याग्रह किया गया ग्रामीणों का कहना है की शासन ने भेद भाव पूर्ण विवस्थापन किया गया है हम लोगों की खेती की जमीनों को पूर्ण तरह से अधिग्रहण कर लिया गया है पर हमारे मकानों को अधिग्रहण नहीं किया गया जिससे ग्रामीणों को जीवन यापन करने मे परेशानी हो रही है और पूरा गांव भुकमरी की कगार मे आकर खड़ा हो गया है,और तो और बिरसा ग्राम मे तो शमसान तक की भूमि नहीं है ग्रामीड़ों ने बताया की पूर्व मे भी हम लोगो ने अपनी मांगो को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया था लेकिन केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के अश्ववासन पर हमने वोटिंग की थी पर आज तक हम लोगों की मांग पूरी नहीं हुई इस लिए हम लोग अंसशिक जल सत्याग्रह करते हुए आगामी चुनाव का वहिष्कार किया जाएगा।