scn news indiaबैतूल

सज गए पंडाल उत्साह का माहौल -कोल नगरी पाथाखेड़ा में जगह जगह विराजेंगे गणपति

Scn news india

कुशल कैथवास की रिपोर्ट पाथाखेड़ा 

कोल नगरी पाथाखेड़ा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी पर जगह जगह स्थानीय मंडलों एवं समितियों द्वारा वार्डो में गणेश जी की प्रतिमाएं स्थापित की जायेगी जिस हेतु लोगो में काफी उत्साह देखा जा रहा है। पंडाल सज गए है। बाज़ारों में मनमोहक रूप से सजी गणपति बाप्पा की प्रतिमाये आकर्षण का केंद्र है।

तो वही पुलिस ने भी 10 दिनों तक चलने वाले आयोजन के लिए सुरक्षात्मक तैयारी पूरी कर ली है। पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी संदीप परतेती ने बताया की गणेशोत्सव पर नगर में प्रमुख स्थलों पर जहाँ जहां सार्वजनिक गणेश जी की प्रतिमाये स्थापित की जायेगी उन स्थानों को चिन्हित किया गया है। सतत निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने नगर वासियों को गणेशोत्सव की शुभकामनाये देते हुए। शांति एवं सौहाद्र पूर्वक कार्यक्रमों को संपन्न कराने की अपील की है।

बता दे की  इस साल भी भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा कि स्थापना पाथाखेड़ा क्षेत्र मे अलग-अलग वार्डों व पंडालों मे की जाएगी –  गणेश उत्सव समिति पाथाखेड़ा – पाथाखेड़ा प्रतिमा स्थापना स्थल. प्रेम नगर चौक,डब्लूसीएल स्टेडियम के बाजू में, चांदनी चौक सुभाष नगर, सुभाष नगर 15 नंबर टंकी, गणेश चौक अस्पताल कॉलोनी, गायत्री मंदिर पानी की टंकी के पास आदि।

इस साल गणेश चतुर्थी 19 सितंबर से शुरू होकर 28 सिंतबर तक रहने वाली है। 10 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में पूरी श्रद्धा भाव से गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाती है।