scn news indiaबैतूल

रेत के डम्पर ने बस को मारी टक्कर, 15 यात्री  गंभीर रूप से घायल

Scn news india

 

बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट

  • रेत के डम्पर ने बस को मारी टक्कर, 15 यात्री  गंभीर रूप से घायल ,
  • जिले में धड़ल्ले से हो रहा अवैध उत्खनन,
  • माफिया के डम्पर और बस में हुई आमने सामने जोरदार  भिड़ंत,खनिज विभाग मौन
  • खबर मध्यप्रदेश के बैतूल से है जहाँ सोनाघाटी में  बस और डंपर की आमने सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई हादसे में लगभग 15 लोग गंभीर रूप से घायल
  • भोपाल से बैतूल की ओर आ रहा डंपर और बस के आमने-सामने भिड़ंत हो गई
  • एंबुलेंस एवं प्राइवेट वाहनों की मदद से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जा रहा है
  • लगभग 15 घायल जिला चिकित्सालय पहुंच गए जिनका उपचार जारी है

बैतूल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सोना घाटी सतपुड़ा स्कूल के पास बैतूल से भोपाल जा रही बस और एक डंपर में जोरदार भिड़ंत हो गई जिसके चलते लगभग 15 लोग घायल होने के समाचार मिल रहे हैं सभी घायलों को एंबुलेंस और प्राइवेट वाहनों की सहायता से जिला चिकित्सालय पहुंचाया जा रहा है जिला चिकित्सालय में सभी घायलों का उपचार जारी है जिला चिकित्सालय के सभी डॉक्टर जिला चिकित्सालय पहुंच गए हैं दुर्घटना का कारण रोड पर बैठे मवेशी बताया जा रहे हैं इस घटना में कुछ मवेशियों की भी जान गई है सूचना मिलते ही जिला चिकित्सालय के सभी डॉक्टर अस्पताल पहुंच गए हैं और घायलों का उपचार जारी है।
आपको बता दें कि अभी जिले में रेत माफिया खुलकर अवैध उत्खनन कर रहे है और जिले में चारो और इनके डम्पर खुले आम बेकाबू रफ्तार के दौड़ रहे है खनिज अधिकारी की मिलीभगत के चलते आये दिन ऐसे हादसे सुनने में आ रहे है पर विभाग मौन बैठा है इससे तो साफ समझ आ रहा है कि इन्हें अधिकारी खुद शह दे रहे है तभी तो इन रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए है और इनकी रफ्तार में कमी आने का नाम नही ले रहे है और इसी के चलते आज 15 लोगो की जान पर बन आई है। फिर भी विभाग मौन है । उक्त घटना घटित को खबर लिखे जाने तक 12 घंटे हो चुके हैं तथा घटनास्थल जिला मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर है परंतु खनिज विभाग अधिकारी नागवंशी एवं उसके अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा मौके पर जाकर रेत से भरे डम्पर को जप्त नही किया गया है ना ही डम्पर मालिक के विरुद्ध कोई कार्यवाही की गई है जिससे यह सिद्ध होता है बैतूल जिले में रेत का अवैध व्यापार खनिज अधिकारी नागवंशी एवं उसके अधीनस्थ कर्मचारियों की क्षत्रछाया में फलफूल रहा है यह भीषण हादसे की जानकारी कलेक्टर को भी लगने पर वह भी मुकदर्शक बने हुए है । कलेक्टर की खामोशी ही खनिज अधिकारी नागवंशी की तानाशाही को बढ़ावा दे रही है अब देखना यह है कि कलेक्टर इस पर क्या कार्यवाही करते है ।