scn news indiaबैतूल

अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की किसानों से ली जानकारी, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने प्रभावित किसानों से की चर्चा

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की किसानों से ली जानकारी
पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने प्रभावित किसानों से की चर्चा

बैतूल। बीते दिनों से जिले में लगातार हो रही बारिश से फसलों को बहुत नुकसान हुआ है। भारी बारिश से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने पूर्व सांसद, पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल ने रविवार को बैतूल विधानसभा क्षेत्र के बघोली एवं लोहारिया ग्रामों का दौरा कर खेतों में जाकर फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया।

अतिवर्षा होने के कारण श्री खंडेलवाल ने लोहारिया ग्राम में खेत में स्थित राजेन्द्र मोहने के मकान में क्षेत्र के किसानों से चर्चा कर फसलों को हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली। पूर्व सांसद श्री खंडेलवाल ने किसानों से कहा कि विपदा की इस घड़ी में वे एवं प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर अतिवृष्टि प्रभावित इलाकों में फसलों को हुए नुकसान के आंकलन के लिए जल्द से जल्द सर्वे शुरू करवायेंगे तथा प्रभावित किसानों को हुए नुकसान की शासन स्तर से यथा संभव मदद करवायेंगे। इस दौरान बघोली एवं लोहारिया ग्राम के किसान और ग्रामीण मौजूद थे।