scn news indiaबैतूल

बैतूल कत्ल खाने ले जा रहे गोवंश के वाहन को राष्ट्रीय हिंदू सेना ने पकड़ा

Scn news india

बैतूल कत्ल खाने ले जा रहे गोवंश के वाहन को राष्ट्रीय हिंदू सेना ने पकड़ा
आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मौजूदगी में की गाड़ी में तोड़फोड़ 

बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट

खबर मध्य प्रदेश के जिला बैतूल के ग्राम सोना घाटी से बैतूल राष्ट्रीय हिंदू सेवा के सदस्यों ने आज सुबह 9 बजे के लगभग सोनाघाटी फोरलेन की कटी पहाड़ी के पास CG15D/Z3576 आयशर ट्रक पकड़ा जिसमें दर्जनों गोवंशों को ठोस ठोस कर क्रूरता पूर्वक भरा गया था।

राष्ट्रीय हिंदू सेना के सदस्यों ने आठवां मील के पास से ट्रक का पीछा करना प्रारंभ किया जो जाकर सोना घाटी कटी पहाड़ी के पास पकड़ने में सफलता हासिल की गाड़ी को पकड़ने के बाद राष्ट्रीय हिंदू सेना के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने ड्राइवर और क्लीनर की चमकर पिटाई की वही गाड़ी में भी जमकर तोड़फोड़ कर दी गाड़ी में तोड़फोड़ करते समय पुलिस भी वहां मौजूद थी पुलिस ने दोनों आरोपियों को आक्रोशित सदस्यों के चुंगल से छुड़ाकर थाने ले जाया गयी वहीं पकड़े गए गौवंशो को भयावाड़ी स्थित मां ताप्ती गोशाला भेजा गया है।