scn news indiaमंडला

विश्वकर्मा जी की पूजन हवन कर नगर शोभा यात्रा और विशाल भंडारे का आयोजन

Scn news india

ओमकार पटेल की रिपोर्ट

अंजनिया -विश्वकर्मा जयंती के सुअवसर पर अंजनिया में प्रतिवर्ष अनुसार आज आस पास से आए हुए शिल्पकार एंव पेल्म्बर एक साथ एक जुट होकर भगवान श्री विश्वकर्मा जी की पूजन हवन कर नगर शोभा यात्रा ओर विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया इस अवसर पर समिति अध्यक्ष बसंत उईके, शशिकांत साहू पहलाद झारिया,निखिल कुम्हरे,श्याम सुंदर मरकाम,शैल मरकाम,हरि उइके,शेवराम साहू, कुंदन साहू, नूरी भाईजान, प्रेमनाथ साहू,रूपेश परमानंद,अनिल रैदास,लक्ष्मण साहू,मुकेश,सतीष, सुरेन्द्र रघुवंशी, रामचंद्र साहू समस्त क्षेत्रीय शिल्पकार एंव अंजनिया पुलिस बल का सराहनीय सहयोग रहा।