मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया लाड़ली बहना आवास योजना का शुभारंभ – शीघ्र आवेदन करे
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा, ‘मेरी जिंदगी का एक ही मकसद है। अपनी लाड़ली बहनों की जिंदगी बदलना है। हर कोई दुनिया में आता है, कोई काम करने के लिए ही आता है। मुझे भगवान ने इसलिए भेजा है कि मैं आपकी जिंदगी बदलूं आपकी गरीबी दूर करू। आपके कष्ट-परेशानी को पीकर आपकी जिंदगी में खुशहाली लाऊं’।
कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिसोदिया भी शामिल हुए। लाड़ली बहना आवास योजना के तहत 4 लाख 75 हजार हितग्राहियों को लाभ मिलेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना और सीएम गैस सब्सिडी योजना के लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन स्वयं किया। इस योजना का रजिस्ट्रेशन 17 सितंबर से 5 अक्टूबर तक किया जाएगा।