विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे जी के प्रयासों से मिली बोरदेही को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कि सौगात
बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट
आमला- विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे,एवं मंडल अध्यक्ष यशवंत यादव के प्रयासों से मिली बोरदेही को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कि सौगात,लगभग एक माह पूर्व विधायक पंडाग्रे अपने दौरे कार्यक्रम के दौरान बोरदेही पहुचे थे,वहा ग्रामीणों से चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने बोरदेही मे बैंक खोलने कि मांग विधायक से कि जिस पर पंडाग्रे जी ने ग्रामीणों को बैंक खोलने का अश्वासन दिया,और आज एक माह भी नही बीते और बोरदेही को प्रशासकीय स्वीकृती मिल गई,बैंक कि स्वीकृती मिलने पर बोरदेही,हरन्या,इटावा,हाथनोरा सहित आस पास के ग्रामीणों मे हर्ष का माहौले है। बैंक खुलने पर बोरदेही के आस पास के बहुत से ग्रामीणों को लेन-देन मे सुविधा होगी।सभी ग्रामीणों ने विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे और मंडल अध्यक्ष यशवंत यादव को धन्यवाद दिया