बी ई ओ प्रहलादी की लापरवाही के शिकार हुए डेढ़ सौ संकुल शिक्षक वेतन रोका गया
बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट
बैतूल। शासकीय कन्या शाला गंज के अंतर्गत लगभग डेढ़ सौ संकुल शिक्षक कार्यरत है जिनका वेतन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बैतूल द्वारा प्रतिमाह 10 तारीख को उनके खाते में डाल दिया जाता है परंतु ब्लॉक अधिकारी प्रहलादी की लापरवाही और बिल बनाने वाले लिपिक के चलते इन शिक्षकों को आज दिनांक तक वेतन प्राप्त नहीं हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिल बनाने वाले लिपिक द्वारा इन डेढ़ सौ शिक्षकों के बिल में रिटायर शिक्षकों के भी वेतन जोड़ दिया गया है जिसके चलते इन शिक्षकों का वेतन रोका गया है ब्लॉक अधिकारी प्रहलादी द्वारा इस गंभीर भूल को अनदेखा किया गया है इन दोनों की लापरवाही के चलते स्कूल शिक्षकों को आज पर्यंत वेतन प्राप्त नहीं हुआ है तथा वे शिक्षक परेशान हो रहे हैं ऐसी लापरवाही का जिम्मेदार कौन ..?