scn news indiaमंडला

आयशर ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा 2 घायल

Scn news india

ओमकार पटेल की रिपोर्ट

मंडला के थाना बम्हनी के अंतर्गत आयशर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट जाने से 02 घायलों को , डायल-112/100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल
जिला मंडला के थाना बम्हनी के अंतर्गत झिगराघाट के पास आयशर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट जाने से 02 लोग घायल हो गए है ,पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 16-09-2023 को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल मंडला जिले के बम्हनी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि झिगराघाट के पास आयशर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट जाने से 02 घायलों को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ़ आर वी वाहन से ले जाकर जिला चिकित्सालय मंडला मे भर्ती करवाया। जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।