scn news indiaमंडला

हाईस्कूल घाघा का उन्नयन नहीं तो वोट नहीं

Scn news india

ओंकार पटेल की रिपोर्ट

वर्ष 1998 से संचालित हाईस्कूल घाघा मंडला जिले से लगभग 20 कि.मी.दूर होने बरगी बांध से प्रभावित है यहां पर प्रतिवर्ष सैकड़ों बच्चे 10 वीं के बाद की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं आसपास कोई हायर सेकेंडरी न होने से क्षेत्र वासियों ने अनेकों बार आवेदन निवेदन कर चुके हैं किन्तु आजतक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। इसके बाद वाले हाईस्कूल खुर्शीपार, हाईस्कूल बिनेका, हाईस्कूल झुलपुर (मंडला विधायक देव सिंह सैयाम का ग्रह ग्राम) आदि का उन्नयन हो गया है किन्तु हाईस्कूल घाघा का उन्नयन नहीं होने से क्षेत्र वासियों में रोष व्याप्त है। विधानसभा चुनाव के पूर्व उन्नयन नहीं होता है तो इसका खामियाजा सत्ता धारी दल को भुगतना पड़ सकता है।शासन प्रशासन से निवेदन है कि हाईस्कूल घाघा का उन्नयन करना आवश्यक है।