खबर का असर -हत्या के संदेही आरोपी को पन्ना पुलिस ने अंजनियां से लिया हिरासत में
ओमकार पटेल की रिपोर्ट
बिछिया अंजनियां – एक बार फिर एससीएन न्यूज इंडिया की खबर का असर देखने को मिला है। पन्ना जिले की शाहनगर पुलिस ने हत्या के मामले में संदेही एक युवक को अंजनियां से हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि अंजनिया निवासी प्रदीप कुमार झारिया पिता रामदयाल झरिया ने थाना शाहनगर जिला पन्ना में विगत 13 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पुत्री खुश्बू झरिया की नियुक्ति कुछ दिन पूर्व संविदा शिक्षक वर्ग 3 में शाहनगर थाना अंतर्गत ग्राम शाहपुर कला मडैयन में हुई है।तथा वह शाहनगर में किराए के मकान में अपने पुत्री के साथ रह रहा है।
विगत 13 सितंबर को सुबह 9:15 बजे खुश्बू स्कूल जाने को कहकर निकली थी परंतु स्कूल नहीं पहुंची। स्कूल की एक अन्य शिक्षिका सुरेखा सिंह ने खुश्बू के पिता को जानकारी दी कि वह आज स्कूल नहीं आई है।जिसके बाद खुश्बू के पिता ने मकान मालिक के साथ शाहपुर कला तथा शाहनगर के आसपास खोजबीन की परंतु खुश्बू का कुछ पता नहीं चला। जिसकी गुमशुदगी की शिकायत थाना शाहनगर जिला पन्ना में दर्ज कराई गई।
पुलिस द्वारा शिकायत के बाद आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज देखे गए। जिसमें एक युवक अपनी मोटरसाइकिल में खुश्बू जबर्दस्ती बैठालकर ले जाता हुआ दिखाई दिया।बाइक चालक की पहचान आनंद गौतम पिता मिलिंद गौतम निवासी वार्ड नंबर 11 अंजनियां जिला मंडला के रूप में हुई।वहीं 15 सितंबर को पुलिस को खुश्बू की लाश कटनी- शाहनगर मार्ग में जंगल से मिली है। पन्ना पुलिस द्वारा अंजनिया चौकी प्रभारी पंकज विश्वकर्मा तथा हिरदेनगर चौकी प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत से समन्वय स्थापित कर संदेही को अंजनियां से हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि युवती के परिजनों ने पूछताछ में बताया है कि आनंद गौतम खुशबू को अंजनिया में भी परेशान करता था जिसके संबंध में शिकायत की गई थी।परिजनों ने हत्या का संदेश भी आनंद गौतम पर जताया है।वहीं पन्ना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है तथा संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
इनका कहना है-
पन्ना से एक पुलिस टीम अंजनियां आई थी।संदेही आनंद गौतम को अपनें साथ हिरासत में पन्ना लेकर गई है।
पंकज विश्वकर्मा
चौकी प्रभारी अंजनियां।