नैनपुर को जिला बनाओ संघर्ष समिति ने, नैनपुर को जिला बनाने को लेकर विशाल मशाल जलूस निकाला
अमित चौरसिया की रिपोर्ट
नैनपुर को जिला बनाओ संघर्ष समिति ने, नैनपुर को जिला बनाने को लेकर विशाल मशाल जलूस निकाला
जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे ही मंडला जिले के नैनपुर को जिला बनाने की मांग अब बृहध रूप लेने लगा है, लोगों ने हाथों मे मशाल लेकर जिला नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ गूंजने लगा नैनपुर शहर सड़को पर उतरे हजारों लोग , नैनपुर संघर्ष समिति के सक्रिय सदस्य ने बताया की 2008 मे मुख्य्मंत्री ने घोषणा की थी नैनपुर को जिला बनाया जाएगा लेकिन आज तक घोषणा पूरी नहीं हुई, हम सभी नैनपुर के नागरिकों की ये मांग है की नैनपुर को जिला बनाया जाये अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो आने बाले विधानसभा चुनाव का पूरा नैनपुर नगर वहिष्कार करेगा,जब मैहर जैसे छोटे से शहर को जिला बनाया जा सकता है तो नैनपुर को क्यू नहीं जिला बनाया जा सकता!
क्रष्णा पंजवानी नगरपालिका अध्यक्ष
सतेंद्र तिवारी नैनपुर संघर्ष समिति
डॉ राजेश कुमार ठाकुर नैनपुर संघर्ष समिति