सीबीआई ट्रस्ट ने मुलताई को जिला बनाने की मांग का किया समर्थन
मोहम्मद अफसर की रिपोर्ट
- सीबीआई ट्रस्ट ने मुलताई को जिला बनाने की मांग का किया समर्थन।
- तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।
खबर मां ताप्ती की पवित्र नगरी मुलताई से नगर के शहीद स्मारक पर विगत दो सप्ताह से चल रहे धरना प्रदर्शन मुलताई को जिला बनाओ आंदोलन में सीबीआई ट्रस्ट जिला संयोजक लीलाधर नारद की अगुवाई में ट्रस्ट के साथियों द्वारा मुलताई को जिला बनाने के समर्थन में तहसीलदार अनामिका सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
वही शहीद स्मारक पर चल रहे आंदोलन में कल से आमरण अनशन कर रहे मोहन सिंह परिहार को अपना समर्थन दिया गया।
जहां सीबीआई ट्रस्ट के जिला संयोजक लीलाधर नारद ने कहा कि हम मुलताई को जिला बनाने के समर्थन में कल से क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे।
जगदीश चंद्र पवार तहसील संयोजक सीबीआई ट्रस्ट
जब तक मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान मुलताई को जिला बनाने की घोषणा नहीं करते तब तक सीबीआई ट्रस्ट आंदोलन को गति देता रहेगा।
वही सीबीआई ट्रस्ट ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से मुलताई को जिला बनाने की मांग करते हुए जिला बनाओ संघर्ष समिति को अपना समर्थन दिया।
लीलाधर नारद जिला संयोजक सीबीआई ट्रस्ट