सनसनी खेज मामला – पन्ना -जंगल में संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला गुमशुदा शिक्षिका का शव,मंडला जिले की युवती
जिला ब्यूरो प्रिय प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
शाहनगर
शाहनगर थाना क्षेत्र फिर एक सनसनी खेज मामला,
जंगल में संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला गुमशुदा शिक्षिका का शव।
शाहनगर थाना क्षेत्र में पन्ना कटनी मुख्य मार्ग में निर्माणाधीन टोल प्लाजा के बाएं ओर जंगल में करीब 200 मीटर की दूरी पर एक शव पड़ा मिला है।प्राप्त जानकारी अनुसार मंडला जिले की बिछिया तहसील क्षेत्र के अंजनियाँ गांव की निवासी खुशबू झारिया शाहनगर जनपद क्षेत्र के तिदुनी ग्राम पंचायत अंतर्गत सहपुरा मड़ाईयां में प्राथमिक शिक्षक के रूप में पदस्थ थी। जो कि शाहनगर से विगत 13 सितंबर को सुबह वह स्कूल जाने के लिए निकली,लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची।परिजनों के बताए अनुसार शाहनगर थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।जिसके बाद पुलिस के साथ परिजनों द्वारा खुशबू को लगातार तलाश की जा रही थी।मृत्तिका खुशबू के भाई ने बताया है कि राहगीरों के बताए अनुसार जंगल में तलास करने पर वह मृत अवस्था में मिली।फिलहाल शाहनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।वहीं मृत्तिका के भाई ने उसके ग्रह क्षेत्र के ही एक युवक पर मृत्तिका खुशबू को परेशान किए जाने के आरोप लगाए हैं,।