scn news indiaमंडला

अवैध रेत खनन के विरुद्ध बम्हनी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

Scn news india

ओमकार पटेल की रिपोर्ट

श्रीमान पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री रजत सकलेचा द्वारा पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध रेत परिवहन एंव खनन करने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत निरी. श्री विजय सिंह ठाकुर थाना प्रभारी बम्हनी को अवैध रेत खनन एंव परिवहन करने वालो के विरुध्द कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। थाना प्रभारी बम्हनी द्वारा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित वर्मा मण्डला एंव एस.डी.ओ.पी. नैनपुर श्रीमति अमृता दिवाकर के मार्गदर्शन में अवैध रेत उत्खनन करने वालों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही
महत्वपूर्ण भूमिका:- अवैध रेत परिवहन एंव उत्खनन के विरुद्ध कार्यवाही में निरी. श्री विजय सिंह ठाकुर, सउनि चौथमल पटले, सउनि भुवन प्रसाद अतकरे, प्र. आर. 10 सचिन यादव, चालक प्र. आर. क्र. 52 जितेन्द्र मर्सकोले, आर. क्रं. 706 जमुना सनोडिया, आर.क्रं. 588 भागवत, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।