scn news indiaमंडला

आगामी त्योहारों के मद्देनजर थाना घुघरी एवं टिकरिया में शांति समिति की बैठक संपन्न

Scn news india

ओमकार पटेल

आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति, आयोजन समिति के सदस्यों व संचालकों तथा गणमान्य नागरिकों के साथ मीटिंग आयोजित कर आयोजन कर आयोजनों के संबंध में विभिन्न दिशा निर्देश दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं।
थाना टिकरिया में आज थाना प्रभारी प्रताप सिंह मरकाम द्वारा तहसीलदार हरी लाल तिवारी की उपस्थिति में थाना परिसर में शांति समिति की बैठक रखी गई थी जिसमें थाना क्षेत्र के नागरिक, सम्माननीय नागरिक एवं गणेश उत्सव समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
इसी प्रकार थाना घुघरी में तहसीलदार घुघरी की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक ली गई जिसमें उपस्थित गणेश उत्सव समितियो के सदस्यों, मूर्तिकारों, डीजे संचालकों, गणमान्य नागरिकों से आगामी गणेश उत्सव, मिलादुन्नबी, त्योहारों को आपसी सौहार्द, शांति पूर्वक तरीके से शासन के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए आपसी भाई चारे से मनाएं जाने की अपील की गई।
गणेश उत्सव समिति के सदस्यों को पंडालो को बिजली के तारो से दुर रखने आदि अनेक विषयों के संबंध में चर्चा की गई।