उफनती नदी में तीन व्यक्ति सहित ऑटो बही, पल भर में नदी के तेज वेग में समाई, पुलिस युवकों की तलाश में जुटी
बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट
आमला क्षेत्र में भारी बारिश का तांडव जारी है। पूरी नदियां और नाले उफान पर चल रहे है। इस बीच दोपहर बाद अमला ब्लॉक के बोरदेही थाना क्षेत्र में मुआरिया गांव की उफनती नदी पार करते समय एक ऑटो बह गया। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक ऑटो में चालक समेत 3 लोग सवार थे।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो छिपन्या- पिपरिया मार्ग पर मुआरिया नदी मउफान पर थी। इसके बावजूद ऑटो चालक ने नदी पार करने का प्रयास किया। लगभग 4.30 बजे की इस घटना में ऑटो पुल के करीब पहुचा ही था कि पानी के वेग में समा गया। लोगों की आंखों के सामने ऑटो के पानी मे जाने के बाद सवार तीनों लोगों की कोई जानकारी नहीं लगी। घटना की जानकारी मिलते ही बोरदेही थाना प्रभारी सरविन्द धुर्वे मौके पर पहुँचे रहे है।
लापता तीनों लोगों की तलाश की जा रही है। टीआई ने बताया कि लापता युवकों में ऑटो चालक इमरत पन्द्राम समेत गणेश इरपाचे और रामसिंग विश्वकर्मा के नाम सामने आए है। तीनो युवक बेहड़ी से ऑटो में सवार होकर मुआरिया जा रहे थे। उनके शराब पीने की संभावना व्यक्त की जा रही है।