scn news indiaबैतूल

शिक्षक मदनलाल,डढोरे,के विरुद्ध कार्रवाई करने में, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के हाथ पैर फूल रहे

Scn news india

बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट
बैतूल मामला गौठाना स्थित सरकारी स्कूल का खबर मध्य प्रदेश के जिला बैतूल से एक और तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जो नौनिहाल बच्चों के भविष्य को लेकर उनके नैतिक सामाजिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए नित्य नई योजना संचालित कर रहे हैं वही बैतूल के जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए उनके अधीनस्थ ब्लॉक अधिकारी प्रहलादी दोषी शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई करने में उनके हाथ पैर फूल रहे हैं मामला इस प्रकार है कि गौठाना थाना स्थित सरकारी स्कूल में स्कूल प्रभारी मदनलाल डढोरे द्वारा विगत डेढ़ माह,पूर्व छोटे-छोटे बच्चों से फावड़ा चलवा कर तसले में गिट्टी भरवा कर ग्राउंड में डलवाया गया और बच्चों थालिया भी धुलवाई गई जिसके वीडियो एवं समस्त जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुशवाहा को दी गई डी,ओ, अनिल कुशवाहा द्वारा बी ओ, प्रहलादी को उक्त शिकायत की जांच कर दोषी शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया तब ब्लॉक अधिकारी प्रहलादी द्वारा कहा गया कि वह 7 दिन के अंदर उक्त शिकायत की जांच कर दोषी शिक्षक के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करेंगे परंतु आज लगभग डेढ़ माह गुजर चुके हैं ना ही ब्लॉक अधिकारी प्रहलाद द्वारा उक्त मामले की जांच की गई है और ना ही दोषी शिक्षक मदनलाल डढोरे के विरुद्ध कोई कार्रवाई की गई है ।

स्कूली बच्चो का फावड़ा तसला लिए स्कूल परिसर में बजरी ढोते वीडियो वायरल

उक्त शिकायत में क्या कार्रवाई की गई है इसकी जानकारी लेने के लिए,ब्लॉक अधिकारी प्रहलादी, को अनेकों बार मोबाइल पर संपर्क किया गया लगातार रिंग जाने के बाद भी उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा उनसे मिलने कार्यालय गए तो वह वहां भी नहीं मिले और वहां से उन्हें फोन लगाने के बाद उन्होंने फोन नहीं उठाया है,।इस सारे मामले को देखने से तो यह लगता है कि उच्च अधिकारी नौनिहालों के साथ हो रहे हैं ऐसे अनैतिक कृत्य को बढ़ावा दे रहे हैं तभी तो उनके मातहत ऐसे कृत्य खुलेआम कर रहे हैं सरकारी स्कूल एवं शिक्षा विभाग में जितने भी शिक्षक अधिकारी कर्मचारी पदस्थ है उन सबके बच्चे महंगे महंगे प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे हैं ऐसी स्थिति में इन सभी को सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के दुख दर्द अत्याचार से क्या लेना देना है। गौठाना स्थित सरकारी स्कूल में पदस्थ प्रभारी मदनलाल डढोरे को नेतागिरी करने का शौक है तथा उन नेताओं के साथ गुलदस्ता देते हुए फोटो खींचा कर फेसबुक पर डालना इनकी आदत में शुमार है। हो सकता है कि इस शिक्षक के साथ दिग्गज नेताओं की फोटो देखकर ब्लॉक अधिकारी प्रहलादी इस शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई करने में हिचकिचा रहे हैं शायद उन्हें डर है कि यह शिक्षक दिग्गज नेताओं से उनकी शिकायत कर उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई न कर देवे।