scn news indiaबैतूल

पारेगाव मार्ग के नाले में बह गया एक व्यक्ति

Scn news india

बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट

खबर बैतूल जिले के मुलताई से गुरुवार रात से हो रही जोरदार बारिश के कारण नदी नालों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। मूसलाधार बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है रास्ते में घुटने घुटने पानी भर चुका है। मौसम विभाग द्वारा बैतूल जिले को रेड अलर्ट घोषित किया गया है।
मुलताई नगर के कई भागों में जल जमाव से हालात बद से बदतर दिखाई दे रहे है।

वही पारेगाव मार्ग पर शराब दुकान के सामने वाले नाले में पानी के बहाव के साथ जीवन पवार नामक व्यक्ति बह गया।
बताया जा रहा है कि नाले में पानी का बहाव बहुत तेज था,जीवन नाला पर करना चाह रहा था वहां पर उपस्थित लोगों द्वारा उसे मना भी किया गया कि नाले पर भाव बहुत तेज है वह नदी पर नहीं करें परंतु वह नहीं माना नाला पार करने की कोशिश में वह पानी के साथ बह गया।
जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि सूचना पर नाले पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
वही पानी में बहे जीवन पवार की तलाश करने बैतूल से एनडीआरएफ के दल को बुलाया गया है।