scn news indiaइंदौर

ज्ञानोदय विद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

इंदौर के खण्डवा रोड पर मोरोद में स्थित शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में कक्षा 6टी में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इच्छुक विद्यार्थी 15 सितम्बर से 20 सितम्बर 2023 के बीच आवेदन कर सकते हैं।

          ज्ञानोदय विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि इस विद्यालय में कक्षा 6 वीं  में कुल 42 बच्चों को प्रवेश दिया जायेगा। इनमें 23 बालक तथा 19 बालिकाएं रहेंगी। आवेदन पत्र विद्यालय में 15 सितम्बर से 20 सितम्बर 2023 तक कार्यालयीन समय में जमा किये जा सकते हैं। प्रवेश परीक्षा हेतु कक्षा 5वीं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश  परीक्षा 23 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय मोरोद में होगी। आवश्यक जानकारी विद्यालय से प्राप्त की जा सकती है।