लगातार हो रही मूसलाधार बारिश, सतपुड़ा डेम के गेट खुले, मोरडोंगरी नदी पुल से ऊपर
कौशल कैथवास सारणी
सारणी – विगत रात्रि से हो रही मूसलाधार बारिश ने जहाँ जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया। वही नदी नाले सभी उफान पर है। सारणी सतपुड़ा डेम के 14 गेट खोल दिए गए है। तो वही सारणी से आमला मार्ग पर मोरडोंगरी नदी पुल के ऊपर से बह रही है। सबसे ज्यादा दिक़्क़त निचली बस्ती में रहने वाले लोगों को उठानी पद रही है।
इधर भारी भारी से सारणी से छिंदवाड़ा मार्ग पर खैरवानी के आगे घाट पर रक विशाल पेड़ गिर गया है , जिससे आवागमन बंद हो गया है।