scn news indiaबैतूल

भैंसदेही नगर सहित संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया पोला

Scn news india

भैंसदेही से धनराज साहू की खास रिपोर्ट  

भैंसदेही नगर सहित संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया पोला।

भैंसदेही:- भैंसदेही नगर में किसानों का मुख्य पर्व पोला अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । स्टेडियम के पास परम्परानुसार तोरण बांधी गई थी जहां पर शाम 5 बजे से ही किसानों ने अपने नंदियो को सजा-धजाकर लाना शुरू कर दिया था। जहां मौजूद लगभग एक सैकड़ा नंदियों का अधिवक्ता पंडित संजय तिवारी ,नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी ,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह ठाकुर, पार्षद ब्रह्मदेव पटेल ने पूजन कर आरती उतारी एवं नंदियो को पकवान भी खिलाया गया। इस दौरान बेस्ट नंदियों की जोडियों को पुरुस्कार प्रदान किए गए । तोरण टूटने के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

चिल्कापुर में भी ढ़ोल-ढमाको के साथ रही पोले की धूम।
——————————
संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र सहित ग्राम चिल्कापुर ,गुदगांव में भी पोला पर्व हर्ष और उल्लास के वातावरण में मनाया गया। ग्राम के किसानों में सुबह से ही पोला पर्व को लेकर काफी उत्साह का माहौल था। ग्राम के किसानों ने सुबह से ही अपने नदियों को नहला धुला कर सजाया गया। प्रत्येक घरों में मिट्टी के नंदी बनाकर उनका प्रतीकात्मक पूजन अर्चन किया गया। पोला पर्व के अवसर पर घरों में बनाए गए पकवान नंदियो को खिलाया गया । ग्राम के युवाओं द्वारा अपने-अपने नंदियों को ग्राम की प्रमुख गलियों से उत्साह के साथ दौड़ाकर पोला पर्व का लुत्फ उठाया। पोला पर्व का नजारा देखने के लिए ग्राम में जनता की भीड़ रही।

ग्राम के उन्नत कृषक गणपत राने ने अपने बैलों को बड़े अच्छे ढंग से सजा धजाकर उन्हें नोटों की माला पहनाई थी जो पूरे कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रही। अन्य कृषकों के द्वारा भी अपने-अपने बैलों को बेहतरीन ढंग से सजाकर आकर्षक बनाए गए थे जो कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे। रामपुरा स्थित राधा-कृष्ण हनुमान मंदिर प्रांगण में बंधी तोरण के नीचे सभी नंदियों को जमा किया गया.

जहां ढ़ोल ढमाकों के साथ विशेष पूजन अर्चन कर आरती उतारने के पश्चात परंपरागत रूप से तोरण तोड़कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि धनराज साहू (अधिवक्ता ), विधायक प्रतिनिधि अशोक अड़लक , सरपंच श्रीमती हेमलता फूलचंद लोखंडे , उपसरपंच श्रीमती पूनम विश्वनाथ बोड़खे,थाना प्रभारी अंजना धुर्वे, पूर्व उपसरपंच अशोक पंडागरे,अजाबराव लिखितकर, भाजपा नेता लालाराम साहू, दादूराव पाटनकर , राजकुमार बोड़खे, दिलीप राने, अशोक बारस्कर, गुलाब चढ़ोकार,अजाब बोड़खे , भोजराव मस्की, कांग्रेस नेता डॉ दिनेश दवंडे, वासुदेव बारस्कर , विश्वनाथ बोडखे,अनिल गीद ,अरुण दवंडे, कैलाश नाकतुरे , टुकड्या देशमुख, राहुल पवार व ग्राम के प्रमुख नागरिक डॉ वासुदेव देशमुख , पांडूरग ठाकरे ,तिलकचंद साहू , नत्थू ठाकरे , नारायण महाले ,डॉ गजानन लिखितकर ,भगवती मस्की , वासुदेव ठाकरे ,केशोराव बारस्कर , कालू डोंगरे,रविन्द्र बारस्कर , गुड्डू लिखितकर , कमलेश डोंगरे,पंजाब डोंगरे, बलवंत मस्की , बलवंत पाटनकर ,चिन्धू ठाकरे ,संदीप डोंगरे , संदीप मगरदे , दिनेश बारस्कर, कोमल मगरदे , दिनेश पवार ,सुखदेव ठाकरे, पांडू मगरदे , राजेन्द्र पंडागरे ,साहबराव मस्की , मानिकराव मस्की, बाबूराव देशमुख , राधे लिखितकर , गब्बर मस्की सहित बड़ी संख्या में ग्राम के बुजुर्ग, युवा एवं बच्चे उपस्थित थे।