प्रदेश के 14 जिलों में रेड अलर्ट – भारी बारिश
मध्य प्रदेश के 14 से 15 जिलों में मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट कर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जिनमे विदिशा , दमोह ,कटनी, शहडोल ,उमरिया, डिंडोरी ,मंडला, बालाघाट, जबलपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, होशंगाबाद और नरसिंहपुर शामिल है। वही अन्य जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
बता दे की मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी है. प्रदेश में जोरदार बारिश के कारण कई जिलों लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तेज पानी की वजह से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. कई जिलों में हादसे भी हो रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में अति भारी तो कई जिलों मे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. छत्तीसढ़ में भी बारिश का दौर जारी रहेगा।