scn news indiaपन्ना

एफ एल एन मेले का आयोजन

Scn news india

जिला ब्यूरो प्रिय प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट

शाहनगर
14 सितम्बर 23 को निदेशानुसार एफ एल एन मेले का आयोजन शा प्राथमिक शाला अमहाईपुरा तिदुनी मे किया गया । स्वागत पुष्पा गौतम शाला की शिक्षका द्वारा किया गया उपस्थित जनो का स्वागत कक्षा एक दो के बच्चो द्वारा आयोजित मेला गतिबिधि, पंजीयन शारीरिक विकास ,बौधिक विकास, भाषा विकास, गणितीय गतिविधियो मे भाग लिया , रिपोर्ट कार्ड जिसमे उपस्थित स्वयंसेवक रज्जन रिछारिया जी , पार्वती सिह, भारती सिह , कमलेश प्रजापति शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष राजा बाई सिह अतिथि शिक्षक गोल्डी पाण्डेय, आंगनवाड़ी कायॅकता बिनीता मिश्रा , पुषपा मिश्रा , रैकवार सहायका राज कुमारी रजक सहित सभी अभिभावको ने उपस्थित होकर अपने नन्हे मुनहे बच्चो के साथ मेले का अवलोकन किया अंत मे शाला प्रधान अरूण पाठक जी द्वारा सभी का आभार ब्यक्त करते हुए मेला कायॅकृम का समापन किया गया ।