समाज वादी पार्टी ने किया पुलिस अधीक्षक कार्यालय घेराव
सुनील यादव की रिपोर्ट
- समाज वादी पार्टी ने किया पुलिस अधीक्षक कार्यालय घेराव
- दो माह पूर्व दो बच्चो की माइन्स
- में हुए गड्डे में डूबने से हुई थी मौत
- मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम जमुनिया स्थित डोलोमाइट की खदान के एरिया में टेस्टिंग के लिए गड्ढे किए गए थे। जिसमे खेलते हुए दो नाबालिग आदिवासी बच्चो की डूबकर मौत हो गई थी जिसके बाद पुलिस और खनिज विभाग ने खदान के सुपरवाइजर के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिस से ग्रामीण असंतुष्ट थे कई बार ग्रामीणों ने खदान के मालिको पर मामला दर्ज करने की बात कही पर ऊंची पहुंच रखने वालो के उपर मामला दर्ज करने में पुलिस झिझकती रही पुलिस की इस कार्यवाही से नाराज ग्रामीण जनता ने पुलिस कार्यालय का घेराव किया।
समाज वादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद जावेद ने बताया की ग्राम जमुनिया में लगभग दो माह पूर्व डोलोमाइट की खदान में माल टेस्टिंग के लिए
गड्ढे किए गए थे और उन गड्डो को खुला छोड़ दिया खेलते वक्त दोनो नाबालिग आदिवासी बच्चे उन गड्डो में गिर गए जिस से उनकी मौत हो गई इस पूरे मामले में पुलिस की कार्यवाही संदिग्ध रही इन ग्रामीणों की मांग है की पुलिस खदान के मालिक सुमंत गोस्वामी और पार्टनर अनिल ताम्रकार के खिलाफ मामला दर्ज करे जिसके लिए बड़वारा तहसील के आदिवासी समाज के लोग पुलिस अधीक्षक ऑफिस पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की ओर सही लोगो पर मामला दर्ज करने और निष्पक्ष जांच करने के लिए सीएम और डीजीपी पुलिस के नाम एक ज्ञापन सोपा और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया ग्रामीणों का ज्ञापन लेकर उनसे बात की ओर कहा की इस मामले की जांच बारीकी से कराई जाएगी .ओर जी भी आरोपी है उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी