scn news indiaबैतूल

पोले के पर्व पर किसानों ने बैलों को सजाकर तोरण के नीचे किया खड़ा

Scn news india

दीनू पवार की रिपोर्ट 

सांईखेड़ा :- खेती किसानी से जुड़े पोले पर्व पर किसानों ने अपनी -अपनी बैल जोड़ियों को सजाकर ग्राम के तालाब चौक स्थित बाजार के मैदान पर लेकर पहुंचे सैकड़ों की तादात में एक साथ बैल जोड़ियों को तोरण के नीचे खड़ा किया गया ग्राम के पटेल योगेन्द्र देशमुख द्वारा बैलों की पूजा कर पांच परिक्रमा लगाया गया उसके बाद किसानों ने अपनी – अपनी बैल जोड़ियों को भगाकर घर ले गए इस नजारे को देखने के लिए हजारों कि संख्या में ग्रामीण बाज़ार चौक पहुंचे।