scn news indiaबैतूल

खबर भी और असर भी- सहायक जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र तिवारी को पत्रकारों की उपेक्षा करना पड़ गया भारी

Scn news india

विशाल भौरासे की रिपोर्ट 

  • खबर भी असरभी  सहायक जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र तिवारी को पत्रकारों की उपेक्षा करना पड़ गया भारी
  • शिकायत के बाद हुआ तबादला सहायक संचालक मुकेश दुबे होंगे नए जनसंपर्क अधिकारी।

बैतूल।जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र तिवारी जो कि विगत लगभग 12 वर्षो से बैतूल में जमे हुए थे, उनका तबादला राजगढ़ कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि बैतूल में अंगद के पाव की तरह जमे सहायक जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र तिवारी की बैतूल के पत्रकारों से कुछ जम नही रही थी, सीएम के सारणी दौरे के दौरान पत्रकारों की पूछपरख नही होने से पत्रकार जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र तिवारी से नाराज चल रहे थे।

सारणी सीएम कार्यक्रम में पीआरओ सुरेंद्र तिवारी द्वारा अपने खास लोगो को ही जलपान सहित मान सम्मान दिया गया था,वही अन्य पत्रकारों को पानी को भी नही पूछा गया और न ही सूचना दी गई थी।
साथ ही भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित पत्रकार समागम में भी बैतूल के पत्रकारों की उपेक्षा के आरोप सुरेंद्र तिवारी पर पत्रकारों ने लगाए थे, आपको बता दे बैतूल के कुछ नाराज पत्रकार मोहन प्रजापति, संतोष प्रजापति, नईम मामू, शशांक शोनकपुरिया,इरसाद मामू खान, नितिन अग्रवाल, ललित चौहान, जावलकर पत्रकार, राहुल नागले विशाल भौरासे, सहित अन्य पत्रकार कि टोली ने मंगलवार को बैतूल में आयोजित जनसुनवाई में सहायक जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र तिवारी की शिकायत जिला कलेक्टर अमन बीर सिंह बैंस से की थी। शिकायत के बाद जिला कलेक्टर ने सख्त रवैया अपनाते हुए करवाही की है।

14 सितंबर को मध्य प्रदेश शासन जनसंपर्क विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल से जारी आदेश पर सहायक जनसंपर्क अधिकारी बैतूल सुरेंद्र तिवारी का तबादला राजगढ़ कर दिया गया है।
उनके स्थान पर जनसंपर्क कार्यालय भोपाल में पदस्थ सहायक संचालक मुकेश दुबे को बैतूल का जनसंपर्क अधिकारी बनाया गया है।