ब्यूरो रिपोर्ट

अपर मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास रोजगार विभाग श्री मनु श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एवं अध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड की उपस्थिति में बुधवार को आईआईटी जोधपुर के साथ भारत सरकार द्वारा प्रायोजित संकल्प योजना अंतर्गत “साइबर सिक्योरिटी” जैसे महत्वपूर्ण विषयक पर ऑनलाइन शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग हेतु अनुबंध किया गया।

साइबर सिक्योरिटी की वर्तमान परिदृश्य एवं भविष्य के दूरगामी कंप्यूटराइजेशन कार्यकलापों में ऑपरेशन्स से संबंधित आ रही विकट समस्याएं जैसे सिस्टम का हैक हो जाना, पासवर्ड डेटाबेस भूल जाना, फंडिंग सिस्टम में सुरक्षात्मक उपाय अपनाना, मेलवेल सॉफ्टवेयर अटैक, स्कूटी अटैक ,स्ट्रक एनालाइजेटन, इंजीनियरिंग अटैक जैसे अनेक बिंदुओं पर साइबर सिक्योरिटी कोर्स(पाठयक्रम) के कंटेंट को चार मॉडल्स में तैयार किया गया है जिस पर आईआईटी जोधपुर के डायरेक्टर श्री शांतनु चौधरी एवं एम.पी.एस.एस.डी.ई.जी.बी के सी.ई.ओ श्री सोमेश मिश्रा (आईएएस) के मध्य एम.ओ.यू अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए।

इस पाठ्यक्रम की फीस शुल्क मात्र ₹13500 रखी गई है,जिस पर बोर्ड द्वारा संकल्प योजना के माध्यम से प्रति प्रशिक्षणार्थी ₹10000 अथवा अधिकतम शुल्क राशि का कुल राशि का 75% वहन किया जायेगा l शेष राशि मध्यप्रदेश में अध्ययनरत शासकीय इंजीनियरिंग

एवं पॉलिटेक्निक कॉलेजों के छात्रों द्वारा प्रदान करने पर पाठ्यक्रम की पात्रता होगी। उक्त अनुबंध ग्लोबल स्किल पार्क सिटी सेंटर में उपस्थित गणमान्य शिक्षाविद आरजीपीवी के वाइस चांसलर श्री गुप्ता जी तकनीकी शिक्षा आयुक्त श्री मदन नागरगोजे ,मैनिट एन.आई.टी के डायरेक्टर श्री शुक्ला जी आईआईआईटी भोपाल के डायरेक्टर सहित इस अनुबंध के दौरान चर्चा में हुई। इस विषय पर हुई चर्चा में वर्तमान एवं भविष्य की साइबर सिक्योरिटी संबंधित चुनौतियों से निपटने के साथ शत प्रतिशत इंजीनियरिंग एवं एवं पॉलिटेक्निक के छात्रों को नियोजन (प्लेसमेंट) का लाभ सुनिश्चित किया जा सकेगा।