तेज रफ्तार ट्रक ने विधायक की गाड़ी को मारी टक्कर
अमित चौरसिया की रिपोर्ट
मण्डला – मंडला विधायक देव सिंह सैयाम का वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया है। विधायक के स्कॉर्पियों वाहन में विधायक के साथ गनमैन और चालक तीन लोग सवार थे। हादसा घंसौर मार्ग के जरगा के पास मोड़ में समाने से आ रहा ट्रक ने विधायक के वाहन को टक्कर मार दी। जिससे वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। हादसे में विधायक बाल-बाल बचे। बताया गया कि हादसा मोड़ के कारण हुआ है। वाहन चालक की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टल गई। वाहन का केवल एक हिस्सा ही क्षतिग्रस्त हुआ है। हादसे में सभी सुरक्षित है। घटना की सूचना महाराजपुर पुलिस को दे दी गई है।
विधायक देव सिंह सैयाम मंडला