scn news indiaमंडला

संघर्ष समिति के संयोजक सहित मुख्यमंत्री की लाडली बहना ने भी की 17 सितंबर को आत्मदाह की घोषणा

Scn news india

अमित चौरसिया जिला ब्यूरो 

  •  नैनपुर को जिला बनाने की मांग
  •  जिला बनाये जाने की मांग ने लिया अब आंदोलन का स्वरूप
  • 17 सितम्बर को होगा नैनपुर में वृहत आंदोलन
  • संघर्ष समिति के संयोजक सहित मुख्यमंत्री की लाडली बहना ने भी की 17 सितंबर को आत्मदाह की घोषणा

मण्डला-नैनपुर को जिला बनाये जाने की जनमाँग अब अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन में तब्दील हो चुकी हैं। आंदोलनकारी अपनी मांग पूरी न होने तक प्रदर्शन की जिद पर अड़े हुए हैं। स्थानीय थाने के समक्ष मुख्य मार्ग में क्रमिक अनशन लगातार जारी है। इसी बीच मण्डला से अखिल भारतीय मानव अधिकार संगठन, नर्मदे मानव विकास समिति मण्डला, सपाक्स पार्टी मण्डला ने मंच में प्रदर्शन में शामिल होकर नैनपुर को जिला बनाये जाने की मांग का समर्थन किया है। इसके अलावा पेंशनर्स एसोसिएशन ने भी मंच साझा करते हुए प्रदर्शन में शामिल हुआ।

अपनी मांग को लेकर अब आंदोलनकारी आर पार की मंशा पर उतारू हो चले है। उनका मानना है कि बीते एक माह दस दिनों से चल रहे इस आंदोलन के प्रति शासन प्रशासन का गैर जिम्मेदाराना रवैया इसे उग्र करने मजबूर कर रहा है। बताया गया कि आसपास के ग्रामीण अंचलों के किसान और अन्य सामाजिक संगठनों के अलावा नगर के विभिन्न समुदायों के सहयोग से आगामी 17 सितंबर को एक वृहत आंदोलन की तैयारी की जा रही है। वैसे भी अभी तक शांतिप्रिय और अनुशासित चलाये जा रहे आन्दोलन से कोई हल नही निकल सका है। इसलिए आगामी 17 सितम्बर को एक व्यापक और वृहत आंदोलन किया जायेगा।

समिति के संयोजक एवम सुमिता यादव ने की आत्मदाह की घोषणा

इसी बीच शासन प्रशासन के उदासीन रवैये से छुब्ध होकर जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक विमलेश सोनी और सुमिता यादव (सेवानिवृत्त पुलिस विभाग) ने आत्मदाह की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को एक वृहत आंदोलन किया जायेगा। जिसमे मांग पुरी न होने की दशा पर प्रदर्शन उग्र होगा। संघर्ष समिति के संयोजक विमलेश सोनी ओर सुमिता यादव ने प्रदर्शन मंच से आत्मदाह करने की भी घोषणा की है। उनके द्वारा की गई आत्मदाह की घोषणा से अब यह आंदोलन और संजीदा हो गया है। 17 सितंबर को वृहत आन्दोलन के दौरान सभी समर्थकों और नगर वासियों से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील भी की जा रही है।