दिनदहाड़े पेट्रोल पम्प पर मारपीट और लूट – घटना सीसीटीवी में कैद
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल बगडोना -सारणी थाना क्षेत्र के सूखा ढाना स्थित पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े बड़ी संख्या में नकाबपोशों ने हमला कर दिया । सीसी टीवी फुटेज में घटना कैद हो गई है। लगभग 10 से ज्यादा बाइक से नकाबपोश युवक पेट्रोल पम्प पर पहुंचे और पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट की आरोप है कि पेट्रोल पंप से रुपए छुड़ा कर ले गए । हालाकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नही की है।
बताया जा रहा है कि पहले दो युवक पेट्रोल भरवाने आये थे जिनसे किसी बात को ले कर पेट्रोल पम्प पर विवाद हो गया ,जिसके बाद उन युवकों ने अपने साथियों को बुला लिया और बवाल हो गया। घटना की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।