scn news indiaबैतूल

विद्युत मेंटेनेंस कार्य के चलते कालापाठा, ग्रीन सिटी, खंजनपुर में विद्युत सप्लाई रहेगी बाधित

Scn news india

विशाल भौरासे की रिपोर्ट 

बैतूल -मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा विद्युत मेंटेनेंस कार्य के चलते कालापाठा, ग्रीन सिटी और खंजनपुर में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। जानकारी के अनुसार कालापाठा के 11 केव्ही फीडर में 14 सितंबर को मेंटेनेंस कार्य के चलते लोहिया वार्ड, बाबू चौक, अंबिका स्टील, एचडीएफसी बैंक, आभाश्री होटल, श्रीकृष्ण होटल, पीएनबी बैंक, एक्सेस बैंक, नागरिक बैंक, अवस्थी काम्पलेक्स, एलआईसी कार्यालय, आयकर ऑफिस, दूरदर्शन आकाशवाणी, पंचमुखी गणेश चौक, मराठी मोहल्ला, दादा धुनी कुटी, स्वीपर कॉलोनी बीएसएनएल टावर आदि क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक  विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। इसी तरह ग्रीन सिटी के 11 केव्ही फीडर 15 सितंबर को विनोबा नगर, विवेकानंद वार्ड, भग्गूढाना, खादी उद्योग के पास, ग्रीन सिटी, माचना नगर, माचना नगर, हमलापुर चौक, फॉरेस्ट टे्रनिंग सेंटर, जजेस कॉलोनी में विद्युत सप्लाई मेंटेनेंस कार्य के चलते बाधित रहेगी। दूसरे दिन 16 सितंबर को खंजनपुर 11 केव्ही फीडर के खंजनपुर, अर्जुन नगर, टेलीफोन कॉलोनी, विकास नगर, कालापाठा, कत्तलढाना सुयोग कॉलोनी, सरस्वती स्कूल, डिपो रोड आदि क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।