scn news indiaदतिया

प्रकाश दांगी और प्रीतम पाल के बीच हुई गोलीबारी में 5 लोगो की मौत

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

ब्रेकिंग दतिया -गाय चराने को लेकर हुआ था विवाद, खेत पर ही प्रकाश दांगी और प्रीतम पाल के बीच हुई अंधाधुंध फायरिंग, गोलीबारी में प्रकाश दांगी, रामनरेश दांगी, सुरेंद्र दांगी और राजेंद्र पाल,राघवेन्द्र पाल की गोली लगने से मौत की खबर,करीव आधा दर्जन लोगों की घायल होने की भी खबर, दोनों गुटों में तीन दिन पहले भी हुआ था विवाद दोनों लोगो ने सिविल लाइन थाने में कराया था मामला दर्ज, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात।