बड़ी खबर -भारिया जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री) ने शिक्षा अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा के हर्रई विकास खंड के विकास खंड शिक्षा अधिकारी आए दिन सुर्खियों में रहते है। अब भारिया जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री) दिनेश अंगारिया ने भी उन पर गंभीर आरोप लगाया है। एससीएन न्यूज इंडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया की विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश कालंबे ने उनके नाम का दुरूपयोग करते हुए किसी शिक्षक से स्थानांतर के लिए पचास हजार रुपये लिए है। उन्होंने कहा है कि वे इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे। साथ ही लगातार एक ही स्थान पर उनके लम्बे समय से पदस्थ रहने से चुनाव को प्रभावित भी करने की आशंका जताते हुए चुनाव आयोग से भी शिकायत करेंगे। जो भी हो मामला गंभीर है। और जांच का विषय है।
बताया जाता है कि विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश कालंबे विगत 13 वर्षो से वे इसी विकास खंड में इस कार्यालय में जमे हुए है। यही नहीं इनके पास कई विद्यालयों के वित्तीय प्रभार भी है। एवं एकलव्य मार्डन स्कूल के प्रभारी प्राचार्य भी है। जहाँ कई वित्तीय गड़बड़ी के आरोप है। लेकिन रसूख पर राजनितिक पकड़ की वहज से इनकी शिकायतों के बाद भी इन पर कभी कारवाही नहीं होती। काम की गंभीरता की बात करे तो ये कभी अपने कार्यस्थल पर नहीं रहते , छिंदवाड़ा से प्रतिदिन आना जाना करते है। जबकि एक महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी इनके कंधे पर है। अभी हाल ही में शौच को गए एक आदिवासी छात्रवास के बच्चे पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने अँधेरे परिसर में गलत हरकत करने की कोशिश की थी, छात्र के द्वारा विरोध करने एवं चिल्लाने पर आरोपी ने धारदार वस्तु से उस पर प्राणघातक हमला कर फरार हो गया। जिसके सीने और दोनों जांघो पर चोट के निशान थे। जो घटना पुरे प्रदेश में चर्चा का विषय थी । लेकिन कोई ठोस कारवाही नहीं हुई। जिससे छात्रावासों की सुरक्षा पर सवालिया निशान उठने लगे।
ऐसे ही छात्रवासो में होने वाली छोटी बडी घटनाओं व विवादो के कारण लगातर सुर्खियों में बने रहने वाले विकास खंड में शिक्षा के नाम पर करोड़ो रू का हेरफेर निकलने की आशंका है विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश कालंबे जो कि एकलव्य विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य भी है और विकास खंड के दो सांकुलो के लगभग एक दर्जन से अधिक विधालय का वित्तीय प्रभार व तामिया विकास खंड का प्रभार भी इन्ही के पास है। जिन पर कैबिनेट मंत्री भारिया जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दिनेश अंगारिया ने गंभीर आरोप लगाया है।
भारिया जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री) दिनेश अंगारिया
बता दे ये 2011से 2023 लगभग 13वर्ष से हर्रई छेत्र में जमे हुए है । इनपर मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री भारिया जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दिनेश अंगारिया ने आरोप लगाया है की विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश कालंबे ने भारिया विकाश प्राधिकरण के अध्यक्ष के पद व नाम का गलत उपयोग कर के एक शिक्षक शंकर लाल माझी से ट्रांसफर करवाने के नाम पर पचास हजार रूपए ले लिए पैसे देने के बाद जब ट्रांसफर नहीं हुआ तो शिक्षकशंकर लाल माझी ने कैबिनेट मंत्री को पूरी स्थिति से अवगत कराया। जिससे नाराज हो कर कैबिनेट मंत्री श्री अंगरिया ने इस की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही है उन्होंने कहा की विकाश खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर प्रकाश कलम्बे 13वर्षो से पदस्य है। और इस बीच न जानें इन्होंने कितने लोगों से पैसे की मांग की होगी। इनके ऐसे कृत्य से मेरी छवि खराब हुई है ।ऐसे आधिकारी पर जिला प्रशासन ध्यान आकर्षित करे और तत्काल पद मुक्त करने की करवाही करे।
हर्रई विकास खंड के विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश कालंबे
उनका पक्ष जानने जब हमारे संवाददाता उनके कार्यालय समय में उनसे मुलाक़ात करने पंहुचे तो वे मौजूद नहीं थे।