एकलव्य आदर्श स्कूल में एक शिक्षक इंद्रमोहन तिवारी एवं स्कूल के गार्ड को लोकायुक्त
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल जिले के शाहपुर विकास खंड के एकलव्य आदर्श आवासी बालिका विद्यालय शाहपुर में एक शिक्षक इंद्रमोहन तिवारी एवं स्कूल के गार्ड को लोकायुक्त पुलिस ने डेढ लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बता दे की शिक्षक इंद्रमोहन तिवारी भोपाल के एक सप्लायर आलोक कुमार सिंह से बिल भुगतान के एवज में रिश्वत ले रहा था।
भोपाल लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी संजय शुक्ला ने बताया की राजधानी भोपाल के सप्लायर आलोक कुमार सिंह ने दिनांक 8 सितंबर शिकायत की थी की वह मां वैष्णो ट्रेडिंग एजेंसी के माध्यम से शासकीय विभागों मैं उपकरण एवं सामग्री की सप्लाई करने का कार्य करता है । विगत दिनों उनके द्वारा एकलव्य मॉडर्न रेसीडेंशियल स्कूल शाहपुर में मेस के संचालन में उपयोग में आने वाली सामग्री की सप्लाई की गई थी । जिसके भुगतान के एवज में प्राथमिक शिक्षक इंद्रमोहन तिवारी द्वारा 10% कमीशन की राशि लगभग 8 लाख- रुपए की मांग कर रहा था।
जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछा कर रिश्वत की राशि लेते आरोपी इंद्र मोहन तिवारी एवं उसके साथ गुल्लू सिंह गार्ड डेढ़ लाख रुपए लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। प्राथमिक शिक्षक इंद्रमोहन तिवारी के कहने पर गार्ड गुल्लू ने यह रकम स्कूल के कैंपस में अपने थैले में ली थी।
इस कार्रवाई में डीएसपी संजय शुक्ला, इंस्पेक्टर रजनी तिवारी, इंस्पेक्टर उमा कुशवाहा आरक्षक अवध,आरक्षक राजेंद्र पवन एवं आरक्षक संदीप सिंह शामिल रहे ।