scn news indiaबैतूल

सतपुड़ा प्लांट के ठेका श्रमिकों की समस्याओं का नहीं हुआ निराकरण भारतीय मजदूर ठेका श्रमिक संघ कर सकता है आंदोलन

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

  • सतपुड़ा प्लांट के ठेका श्रमिकों की समस्याओं का नहीं हुआ निराकरण
  • भारतीय मजदूर ठेका श्रमिक संघ कर सकता है आंदोलन

सतपुड़ा प्लांट में कार्यरत श्रमिकों के शोषण का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है श्रमिकों की समस्याओं के समाधान को लेकर भारतीय मजदूर् ठेका श्रमिक संघ, मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के श्रम अधिकारी, एवं जिला श्रम अधिकारी के साथ एक संयुक्त बैठक सतपुड़ा प्लांट के मुख्यालय पर संपन्न हुई थी
भारतीय मजदूर ठेका श्रमिक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सागर, उपाध्यक्ष आशीष डोंगरे, एवं वरिष्ठ पदाधिकारी अखिलेश भूमरकर ने बताया कि बैठक में कुछ प्रमुख समस्या c h p 4 में कार्यरत लोकनाथ कंपनी द्वारा ठेका श्रमिकों का शोषण , नए प्लांट में कई स्थानों पर वर्क ऑर्डर एवं आवश्यकता से कम ठेका श्रमिक लगाकर काम करना, ठेके पर कार्यरत वाहन चालकों के अकाउंट में पूरा पैसा डालकर ठेकेदार द्वारा आधी राशि वापस लेना, और कंप्यूटर ऑपरेटर जो कि कुछ समय पूर्व तक प्रबंधन द्वारा जारी टेंडर में हाय स्किल्ड कैटेगरी में रहे हैं वे अब सेमी स्किल्ड कैटेगरी में है उन्हें पुन वापस हाई स्किल्ड कैटिगरी मै लाने जैसे मामले सहित मंडल के पार्कों में रात्रि की पाली चौकीदार नहीं रखकर उनका भी पेमेंट निकालने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होकर सहमति बनी थी कि आने वाले 10 दिनों में इन समस्याओं का निराकरण कर लिया जाएगा परंतु 20 दिनों से ज्यादा होने पर समस्याओं का निराकरण नहीं होने की स्थिति में आज प्लांट मुख्यालय पर ठेका श्रमिकों के प्रतिनिधियों ने मुख्य अभियंता से चर्चा कर उक्त विषयों पर निराकरण की बात कही जिस पर मुख्य अभियंता द्वारा स्पष्ट किया जाए बहुत जल्द मीटिंग आमंत्रित कर समस्याओं को निराकरण कर दिया जाएगा
इस अवसर पर इस अवसर पर श्रमिक नेता एवं वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी जगन्नाथ डेहरिया, संघ के उपाध्यक्ष शंभू बेलवंशी, संघ के संरक्षक सुनील भारद्वाज, संजय यादव, सुरेंद्र हरसूलै सहित बड़ी संख्या में कंप्यूटर ऑपरेटर एवं ऑपरेशन मेंटेनेंस के ठेका श्रमिक उपस्थित रहे