scn news indiaबैतूल

मतदाताओ को भाजपा पर भरोसा – बबला शुक्ला ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो के साथ की बैठक

Scn news india

बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट

बैतूल। जिले में जिला पंचायत सदस्यो की संख्या में भाजपा समर्थितो की संख्या अधिक है। जनपद सदस्यों की संख्या में भी भाजपा समर्थित अधिक है सरपंचो की कुल संख्या में भी बहुमत भाजपा समर्थितों का ज्यादा है। आज क्षेत्र में मतदाता भाजपा पर भरोसा कर रहा है। इस भरोसे को चुनावी परिणाम में बदलने के लिए हमारे जनप्रतिनिधियों को बूथ समितियों के साथ लगातार बैठक करने की जरूरत पर बल देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में आयोजित ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की बैठक में कहा कि भाजपा की सरकार में हर गांव हर परिवार का विकास हुआ है। सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वालों की संख्या में तेजी से बढोत्तरी हुई है। हर गांव में प्रधानमंत्री आवास दिखाई देते है। लाडली बहनों की अच्छी खासी संख्या है। बस आवश्यकता है कि हमारे जनप्रतिनिधि बूथ समितियों के साथ मिलकर लाभार्थीयों के सम्मेलन करते हुए भविष्य में किए जाने वाले विकास कार्योें में भी जनता के सुझाव शामिल करें। श्री शुक्ला ने कहा कि बूथ समितियों के साथ सतत बैठक से जनपद सदस्य और सरपंचों में स्वभाविक रूप से नेतृत्व क्षमता का विकास होगा हम जब अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते है तो कार्यकर्ता अपने नेता के प्रति उत्साहित रहता है। इन दिनो सदस्यता अभियान भी चल रहा है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियांे को अधिक से अधिक लोगों को भाजपा से जोडने के लिए प्रयास करने चाहिएं आज पूरे गा्रमीण क्षेत्र में कांग्रेस कही नजर नही आती हमारे जनप्रतिनिधियों के प्रयास से इस बार विधानसभा चुनावों में जीत का अंतर भी बढेगा यह तय बात है। इसके लिए जनपद सदस्यों को थोडा संगठन के लिए भी काम करने की जरूरत है। अलग अलग योजनाओं के अलग -अलग लाभार्थी है इन लाभार्थीयों से संपर्क अभियान चलाकर अलग -अलग लाभार्थी सम्मेलन कराने की जरूरत है। 25 सिंतबर को भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ की जानकारी देते हुए श्री शुक्ला ने कहा कि क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को भी पार्टी के बडे कार्यक्रमों में पहुंचकर पार्टी के सही स्वरूप को जानने और समझने की आवश्यकता है। श्री शुक्ला ने आने वाले दिनो में जिले में प्रवेश कर रही 18 सितंबर से 20 सितंबर तक जनआर्शीवाद यात्रा के बारे में जानकारीयां सांझा करते हुए कहा कि जहां रथ पर सभा होगी वहां 5000 लोग स्वागत में मौजूद रहे वहीं जनआर्शीवाद यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के होने और कुछ महत्वपूर्ण कार्य भी इस दौरान होगें। इन दिनो क्षेत्र में इन दिनो विकास रथ जो चल रहा है। उसके रूट के जानकारी लेकर क्षेत्रीय मुददों के साथ हमारे जनपद सदस्य जनता के बीच अपनी बाते रखे तो निश्चित रूप से जिले की पांचो सीट भाजपा बडे अंतर से जीतेगीं। बैठक की शुरूवात में पार्टी के प्रेरणा स्त्रोत महापुरूषो के छायाचित्र के सम्मुख दीपप्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर की गई । बैठक का संचालन जिला महामंत्री सुधाकर पंवार ने किया । इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, जिला उपाध्यक्ष शंकरराव चढोकार विशेष रूप से मौजुद रहे। बैठक में जिले की सभी जनपद पंचायतों के भाजपा समर्थिक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और जनपद सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे।