सेक्टर स्तरीय पेसा प्रशिक्षण संपन्न
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
रानीपुर सेक्टर के रानीपुर गांव में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा एक दिवसीय पेसा प्रशिक्षण का आयोजन ग्राम पंचायत रानीपुर में किया गया जिसमें पेसा सेल भोपाल से श्री गौरव शर्मा जी, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक प्रिया चौधरी मैडम , आदिवासी नेता नरेंद्र उईके थाना प्रभारी श्री अवधेश तिवारी जी ने भी शांति निवारण समिति को पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया।ज अ प के बी सी संतोष सिंह राजपूत नवंकुर संस्था से अमित दास मेंटर्स अनिल शर्मा जी एवं सेक्टर की समस्त ग्राम पंचायत से उपस्थित पेसा मोबाइल है ग्राम पंचायत के सचिव रोजगार सहायक और एमएसडब्ल्यू के सामाजिक कार्यकर्ता ग्राम विकास प्रस्फूटन समिति के सदस्य तथा सामाजिक कार्यकर्ता विभिन्न ग्राम पंचायत से सौ से अधिक लोग उपस्थित हुए । गौरव शर्मा जी ने विस्तार से बताते हुए पेसा एक्ट के प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताएं जिला समन्वयक प्रिया मैडम ने भी पेसा नियम के तहत गठित समितियों के बारे में बताया ।पेसा एक्ट से छोटू सिंह ने सैद्धांतिक सत्रों में पेसा एक्ट के लागू होने से लेकर अब तक कितने प्रावधान हुए उनके बारे में विस्तार से बताया अनेक प्रकार की समितियां जैसे वन संसाधन समिति, शांति एवं विवाद निवारण समिति, तदर्थ समिति आदि के बारे में भी सभी को विस्तार से समझाया । किस तरह से पेसा ग्राम सभा को मध्य प्रदेश शासन ने अनेक अधिकार दिए हैं अनेक मजेरे टोले , मोहल्ले में हम पेसा एक्ट ग्राम सभा का गठन कर सकते हैं बस शर्त है कि उसे टोला में मझोलो के 50% से अधिक लोगों की सहमति और हस्ताक्षर होना आवश्यक व्यवहारिक सत्र में गांव में कुही का ही एक टोला है जिसमें ग्राम सभा गठन का प्रस्ताव सभी की सहमति से बनाया गया तथा PRA मेथर्ड के माध्यम से ग्राम का नक्शा बनाकर सभी लोगों ने उसमें अपनी सहभागिता की और बताया कि हमारे ग्राम में टोले में कौन सी चीज कहां है मंदिर कहां है स्कूल कहां है सड़क कहां है इस तरह से सभी लोगों ने सहभागिता की अंत में गौ ग्राम संस्कृति एवं संरक्षण समिति रानीपुर के वीरेन्द्र बिलगैया जी ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी को अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया।