बैतूल,कोतवाली प्रभारी आशीष पवार की बड़ी सफलता जिंदा कारतूस सहित अवैध पिस्तौल सहित आरोपी को दबोचा
बैतूल से जिला संतोष प्रजापति की रिपोर्ट
खबर मध्य प्रदेश के जिला बैतूल से,,,,पुलिस अक्षीक्षक सिध्दार्थ चौधरी तथा अति. पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी द्वारा,लगातार सख्त रुख अपनाए हुए है इसी तारतम्य में आज कोतवाली पुलिस ने एक शातिर बदमाश को देशी पिस्टल तथा राउण्ड सहित गिरफ्तार किया है।
अनु अधिकारी (पुलिस) एस पी सिंह के निर्देशन में नवागत कोतवाली थाना प्रभारी आशीष सिंह पवार अपराधी तत्वो पर लगातार नजर रखे हुए है आज प्रातः मुखबिर की सूचना पर किसी वारदात की नियत से घुम रहे पुराने शातिर बदमाश अमन उर्फ पारुल पिता राजेन्द्र सिंह ठाकुर उम्र 33 साल निवासी तिलक वार्ड टिकारी बैतूल को चेक किया गया तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल बरामद हुई जिसमे एक जिंदा राउण्ड भी लगा था। कोतवाली पुलिस व्दारा अवैध पिस्टल मय राउण्ड के ज़मा,कर आरोपी अमन उर्फ पारुल पिता राजेन्द्र सिंह ठाकुर उम्र 33 साल निवासी तिलक वार्ड टिकारी बैतूल को गिरफ्तार कर धारा 25, एवं 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर लिया है आरोपी पारुल पिता राजेन्द्र सिंह ठाकुर उम्र 33 साल निवासी तिलक वार्ड टिकारी बैतूल शहर का पुराना शातिर बदमाश है इसके विरुध्द पूर्व से 13 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है जिसमे मारपीट गाली गलौच, धमकी देना , अडीबाजी करना जुआ खेलना, अवैध शराब, अवैध हथियार कब्जे मे रखने संबंधी अपराध है। थाना प्रभारी आशीष पवार ने बताया कि वे इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि यह अवैध पिस्तौल कहां से आया है और कौन, बेच रहे हैं।
उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली के थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष सिंह पवार, उप निरीक्षक नितिन उड़के, सहायक उप निरीक्षक राज पहाडे, सहायक उप निरीक्षक, उप निरीक्षक पंचम सिंह उईके, प्रधान आरक्षक जाकिर खान और उज्जवल दुबे, आरक्षक दीपेन्द्र सिंह (सायबर सेल) की भूमिका सराहनीय रही है।