समाज सेवा की मिसाल है छुट्टन पटेल ,हर परिस्थिति में गरीबों के साथ रहते है खड़े, महिला भजनमंडलियों को को वितरित की संगीत सामग्री
बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट
ख़बर मध्यप्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 1 से है जहाँ हमलापुर क्षेत्र के रहने वाले छुट्टन यादव जो हमेशा गरीबो की मदद के लिए तत्पर रहते है आपको बता दे वार्ड के भाजपा नेता छुट्टन पटेल यादव लगातार निस्वार्थ भाव से समाज सेवक के रूप में कार्य करते आ रहे हैं। वार्ड के गरीब लाचार लोगो पर जब भी कोई संकट आता है तो वह गरीब व्यक्ति सबसे पहले छुट्टन पटेल को ही याद करते है। और छुट्टन पटेल भी गरीबों की यथा संभव मदद करने में कोई कसर नही छोड़ते है काका के नाम से पहचाने जाने वाले छूटटन यादव हमेशा गरीबों के लिए आगे आकर खड़े रहने रहते है।उनकी एक आवाज पर वार्ड के सैकड़ों लोग उनके समर्थन में खड़े हो जाते है। आज उन्होंने पार्षद किरण खातरकर, सावन्या शेषकर, नन्हे यादव , प्रदीप यादव, सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में उन्होने वार्ड के भजन मंडलियों को भजन संगीत की सामग्री भेट की गई। सभी भजन मंडली ने छुट्टन यादव का आभार व्यक्त किया है ।