10 तारीख को लाडली बहनों को फिर मिलेंगे एक हजार
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को माह सितम्बर 2023 की मासिक आर्थिक सहायता राशि के अंतरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 10 सितंबर 2023, रविवार को जिला ग्वालियर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का वेबकास्ट एवं दूरदर्शन पर सजीव प्रसारण किया जायेगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम को जिले में महिला हितग्राहियों को दिखाये जाने तथा कार्यक्रम के पूर्व जिलों में उत्सव मनाये जाने के संबंध में 10 अगस्त 2023 को सभी जिलों द्वारा गतिविधियां की गई थीं उसी अनुसार 10 सितम्बर 2023 को आयोजित कार्यक्रम में भी सभी गतिविधियां की जाये । ग्राम, नगरीय निकाय के वार्ड स्तर के कार्यक्रमों में क्षेत्र की योजना की सभी हितग्राहियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। प्रत्येक ग्राम एवं वार्ड में लाड़ली बहना सेना के सहयोग से जागरूकता सम्बंधित गतिविधियां करते हुये हितग्राहियों को समारोह में सम्मानपूर्वक पीले चावल / आमंत्रण के अन्य अभिनव तरीकों का उपयोग कर बुलाया जाये । उल्लेखनीय है कि माह सितम्बर 2023 में नवीन हितग्राही समूह 21वर्ष एवं 22 वर्ष की पात्र विवाहित महिलायें एवं केवल ट्रैक्टर वाहन स्वामी परिवार की 23 वर्ष से 60 वर्ष के आयु के मध्य की पात्र विवाहित महिलायें को भी मासिक आर्थिक सहायता राशि का अंतरण उनके बैंक खाते में किया जायेगा। अतः इस नवीन हितग्राही समूह की महिलाओं को भी कार्यक्रम में विशेष तौर पर सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया जाये ।
राज्य स्तर से प्रसारित होने वाले उक्त राशि अंतरण कार्यक्रम के प्रत्येक ग्राम, ग्राम पंचायत कार्यालय एवं नगरीय निकाय वार्ड में बडी स्क्रीन पर सीधे प्रसारण को दिखाये जाने की समुचित व्यवस्था की जाये, जिसमें स्थानीय स्तर पर लाभार्थी लाडली बहनों एवं लाडली बहना सेना के सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित की जाये । कार्यक्रम सभी वार्ड एवं ग्राम स्तर पर आयोजित किया जाएगा। प्रभारी मंत्री से चर्चा कर कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए। कार्यक्रम स्थल पर बैठने एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम के प्रारंभ होने के पूर्व ग्राम पंचायत/वार्ड स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में लाडली बहना थीम पर आधारित गतिविधियों का आयोजन भी सुनिश्चित किया जाये । रंगोली लाडली बहना थीम पर आधारित, लोक गीत एवं लोक नृत्य लाडली बहना थीम पर आधारित, नुक्कड नाटक लाडली बहना थीम पर आधारित अन्य स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम लाडली बहना थीम पर आधारित, लाडली बहना योजना के हितग्राहियों को विगत माहों में प्राप्त राशि का उनके द्वारा किस प्रकार सदुपयोग किया गया इसके अनुभव भी आयोजित कार्यक्रम में बहनों के द्वारा साझा किये जाये एवं इसके वीडियो भी जनसम्पर्क विभाग की वेबसाइट की लिंक https://cmevents.mp.gov.in/events/view/MjN0ZVY5NnNXRTIpOE9IM TFWQ0hIdz09 पर अपलोड किया जाये । उक्त लिंक पर वीडियो DPO के पूर्व में प्रेषित लॉगिन से अपलोड किए जा सकते है।
ग्राम / नगरीय निकाय के वार्ड स्तर के कार्यक्रमों को उत्सव का व्यापक रूप देने के लिये सभी जनप्रतिनिधियों, लाडली बहना सेना के सदस्यों, जनसेवा मित्र, पेसा मोबिलाइजर, जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों, अंत्योदय समितियों, महिला स्वसहायता समूहों, स्वच्छता दूतों, किसान मित्र, सहयोगिनी मातृ समितियों, शौर्यादल के सदस्यों एवं स्वयंसेवी संगठनों की प्रत्येक स्तर पर सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए ।